Friday, June 13, 2025

यहां किशोर की ढोकाने वाटरफॉल में डूबने से हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल में अपने दोस्तों के साथ आए अल्मोड़ा के किशोर की नहाते वक्त डूब जाने से मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांशु कनवाल उम्र 17 साल पुत्र गोपाल कनवाल निवासी ग्राम पहल, खत्याड़ी अल्मोड़ा इंटर कालेज (AIC) में 12वीं का छात्र है। आज शनिवार सुबह वह अपने दो साथियों गौरव कनवाल पुत्र महेंद्र कनवाल निवासी खत्याड़ी और पुलिस लाइन निवासी गौरव बिष्ट पुत्र देवेंद्र बिष्ट के साथ ढोकाने वाटरफॉल स्कूटर से आया था।

तीनों वाटरफॉल पर नहा रहे थे। इस बीच प्रियांशु गहरे पानी में उतर गया और डूबने लगा। उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह डूब चुका था। इस बीच शोर सुनकर तमाम स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम के अलावा क्वारब चौकी इंजार्ज गोविंद टम्टा, आनंद राणा, विजय आगरी, खैरना होमगार्ड मदन लाल मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू अभियान चलाया गया और कुछ देर में पानी में डूबे छात्र को बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद उसे 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। अल्मोड़ा के पहल व खत्याड़ी गांव से तमाम लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी थी। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।

Read more

Local News

Translate »