
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर से जारी एक ब्यान में कहा कि रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के द्वारा कांग्रेस के सम्मानित नेता श्री राहुल गांधी जी के बारे में जो टिप्पणी की गई है वो अशोभनीय है | राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता है कई बार के सांसद हैं , और कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं.

केंद्र में लोकसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं लोकसभा के अंदर नेता प्रतिपक्ष का एक संवैधानिक पद होता है जिसकी अपनी एक गरिमा होती है.
कांग्रेस एक राष्ट्रीय दल है राष्ट्रीय दल के नेता के बारे में तुलनात्मक टिप्पणी करना नींदनीय ही नहीं अशोभनीय है |
बेहड़ ने कहा भाजपा के विधायक शिव अरोड़ा के इस ब्यान को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनता में भारी रोष है .
विधायक शिव अरोड़ा को अपनी टिप्पणी पर खेद प्रकट करना चाहिए बेहड़ ने कहा कि यदि हम उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करेंगे तो उनको कितना कष्ट होगा .
शिव अरोड़ा जी को अगर कोई ब्यान देना है तो भ्रष्टाचार पर बोले,बढ़ती महंगाई पर
पर बोले,महिलाओं पर बढ़ती अत्याचार की घटनाओं पर बोले और भी उनके पास बोलने को बहुत कुछ है अगर वो बोलना चाहे तो, उनके इस बयान की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं |