Thursday, March 20, 2025

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने तोड़े प्रीपेड मीटर

Share

भोंपूराम खबरी। उधम सिंह नगर जनपद की किच्छा विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ द्वारा पहले ही इसकी स्थापना का विरोध किया गया था, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग की टीम शंकर फॉर्म क्षेत्र में मीटर लगाने पहुंची।जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, उन्होंने विधायक तिलक राज बेहड़ को बुलाया।

मौके पर पहुंचे विधायक ने टीम को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें मीटर लगाने से रोक दिया। उनके हस्तक्षेप के बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा।‘जनता की मर्जी के बिना नहीं लगेंगे मीटर’विधायक तिलक राज बेहड़ ने साफ कहा कि उनकी विधानसभा में जबरन स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता को पीड़ित करने के बजाय सरकार को पहले उद्योगपतियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से मीटर लगवाना चाहता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जहां-जहां जनता इसका विरोध करेगी, वे जनता के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि विभाग जबरदस्ती मीटर लगाने की कोशिश करेगा, तो वे हर संभव विरोध करेंगे।किच्छा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह व्यवस्था उनके लिए असुविधाजनक और महंगी होगी। इस विरोध के चलते क्षेत्र में बिजली विभाग और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है।

Read more

Local News

Translate »