Friday, June 13, 2025

किच्छा विधायक बेहड़ ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ मानसून से पूर्व तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने नगर पालिका कार्यालय में पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मानसून से पूर्व किच्छा शहर में जल भराव की समस्या को दूर करने व शहर की सफाई व्यवस्था दुरस्त करने हेतु समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर में जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया तथा जल भराव की समस्या से निपटने के लिए प्लान तैयार किया गया।

विधायक बेहड़ ने जानकारी देते हुए की मानसून प्रारम्भ होने वाला है उससे पहले नगर के नालो व नहरों की सफाई को लेकर प्लान तैयार किया गया है लेफ्ट पाहा नहर की सफाई दो जे०सी०बी० द्वारा सिरौलीकला तक एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य लिया गया है,इसी प्रकार बड़ी नहर की सफाई सिचाई विभाग से N.O.C लेकर पोकलैंड मशीनों से नगर पालिका द्वारा करायी जायेगी।शहर में कई जगह जैसे एस०आर० पेट्रोल पंप,रिलायंस पेट्रोल पंप,बरेली बाईपास,शहर के मुख्य बाजार व राईस मिलों के निकट,तथा डॉ मेहर सिंह द्वार के समीप जहाँ-जहाँ पानी का रुकाव है उसको खोला जाएगा तथा इस सम्बन्ध में दो दिन के अन्दर अधिकारियों की एक बैठक जिसमें नगर पालिका,सिचाई विभाग,लोक निर्माण विभाग,नेशनल हाइवे,जलसंस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की जायेगी जिससे की शहर में जमा होने वाले पानी को निकाला जा सके और सारी परेशानियों को समय से पूर्व दूर किया जा सके। युद्ध स्तर पर 15-20 दिन के अन्दर इन सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा नगर पालिका को उपजिलाधिकारी/प्रशासक नगर पालिका से अनुमति लेकर 30-40 कर्मचारियों को कम से तीन महीने के लिए रखने पर सहमती बनी है जिससे की नगर की सभी नालो व नालियों की सफाई करायी जा सके और बरसातों में कही भी पानी न रुक पायें.आगे गर्मियों में डेंगू/मलेरिया से बचने के लिए भी शहर में फोगिंग की व्यवस्था दूरस्थ की जायेगी,कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति व संख्या बढाये जाने को लेकर शासन से मांग की जाएगी तथा सचिव विकास से भी इस समस्या को लेकर मिला जायेगा. भारत सरकार द्वारा नगर में पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है, जहाँ नई सड़कों का निर्माण होने है तो वहाँ पानी की पाइप लाइन पहले डालने के लिए अधिकारियों को कहा जायेगा ताकि पाइंप लाइन डालते समय सड़कें टूटने से बच सकें। बेहड़ ने कहा की बाकी समस्याओं को लेकर भी शीघ्र बैठक की जायेगी तथा उनको पूरी उम्मीद है की हमारे प्रयास सफल होंगे और आने वाली बरसातों में शहर वासियों को कई समस्या नहीं होगी।

इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह,अवर अभियंता-ऋतिक शर्मा,स्टोर कीपर- प्रमोद पंत,लेखा लिपिक-ताहिर अली,हेमचंद कोठारी,रोहित बलूनी,सफाई निरीक्षक-विजयंत चौधरी,सफाई नायक- कल्लू चरण,श्याम बाबू,राकेश,माईकल,निर्माण-परवीन मेंहरा,सोनू, विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ समेत आनंद नेगी,धीरेंद्र बिष्ट, कमलेश रावत, महेश शर्मा, विजय सक्सेना धीरेंद्र, बालकृष्ण भट्ट सुनील बिष्ट, राकेश, आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »