
भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर के फौजी मटकोटा क्षेत्र में अवैध रूप विकसित हो रही पांच कालौनियों पर शुक्रवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर चला दिया। अचानक हुई इस कार्यक्रम से अवैध कालोनियों काटकर राजस्व को बड़ा चूना लगा रहे प्रोपर्टी डीलरों में हड़कंप मंच गया। विभाग शीघ्र ही अन्य अवैध कालोनियों पर भी बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।

शुक्रवार को फौजी मटकोटा क्षेत्र में शंकर विश्वास द्वारा काटी जा रही करीब पांच व दो एकड़ में दो कालौनियां, इसी क्षेत्र में संग्राम सिंह/जयप्रकाश द्वारा काटी जा रही 2.2 की कालौनी, संजय चौधरी द्वारा काटी जा रही 2.7 एकड़ व चंद्रपाल द्वारा काटी जा रही 1.8 एकड़ में कालौनी पर बुल्डोजर चला दिया गया। विभाग की तरफ से कालौनियो में विकसित किए गए रास्तों और लोगों द्वारा खरीदे गए प्लाट में हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया है। बताया जा कि डीडीए ने पहले उपरोक्त सभी लोगों को नोटिस जारी कर इसका पक्ष सुना था, जिसके जारी पर कार्रवाई की गई है। उपरोक्त कालौनियों में बताया जा कि ग्राहकों को कालौनी डीडीए से स्वीकृत होने का झांसा देकर प्लाट बेचें गए हैं।


