Sunday, April 27, 2025

आगरा से पकड़ा आईएसआई एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्टरी में है तैनात; सेना से जुड़े प्रोजेक्ट की जासूसी

Share

भोंपूराम खबरी। एटीएस ने आगरा से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी के चार्ज मैन रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। उसे फेसबुक पर एक युवती की मदद से आईएसआई ने अपने जाल में फंसाया। नेहा शर्मा नाम की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई।

दोस्ती के दौरान प्यार भरी बातों में फंसा कर रविंद्र कुमार से जानकारी ली गई। रविंद्र के ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम करने का पता चलने पर गोपनीय दस्तावेज लिए गए।

रविंद्र से पहले फेसबुक मैसेंजर पर बात होती थी। इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फोन पर बातचीत भी शुरू हो गई। इस दौरान युवती ने रविंद्र कुमार से जानकारी लेना शुरू कर दिया।

वर्तमान में सेना से जुड़े कई प्रोजेक्ट पर ऑर्डिनेंस फैक्टरी में काम चल रहा है। कई बड़े उपकरण भी तैयार किया जा रहे हैं। रविंद्र कुमार से व्हाट्सएप पर कई सारी जानकारी ले ली गईं, जिस नंबर से बातचीत हो रही थी, वह खुफिया एजेंसियों के रडार पर था। इस आधार पर रविंद्र कुमार को पकड़ लिया गया।

रविंद्र के मोबाइल को चेक किया गया। उसमें से कई सारे गोपनीय दस्तावेज, जो व्हाट्सएप पर भेजे गए थे, उनको डिलीट कर दिया गया था। मामले में लखनऊ एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

Read more

Local News

Translate »