Tuesday, March 18, 2025

यहां गड्डे में डूबने से मासूम की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी,शक्तिफार्म। मां के साथ मामा के घर आए ढाई साल के मासूम की सोखते के लिए बने गîक्के में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर दिनेशपुर से पिता दीपांकर और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं।

घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दिनेशपुर के कालीनगर निवासी दीपांकर राय की पत्नी पूजा रविवार को अपने ढाई साल के बेटे रेयांश के साथ वार्ड सात स्थित अपने भाई पंकज के घर आई थीं। शाम के समय रेयांश खेलता हुआ घर के पीछे चला गया। इस दौरान वह हैंडपंप के पानी के लिए बने गîक्के में गिरकर डूब गया। घर के आंगन में रेयांश को न पाकर उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान गîक्के में मासूम को उतराता देख मां बदहवास हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पाकर परिजनों मे कोहराम मच गया,व रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की दो बड़ी बहनें हैं।

Read more

Local News

Translate »