Thursday, March 20, 2025

उधम सिंह नगर जिले में तीन जगह बनेंगे इंडोर और ओपन स्टेडियम

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जिले में तीन इंडोर और ओपन स्टेडियम की संभावना जगी है। युवा कल्याण विभाग की ओर से 50 हजार से अधिक आबादी वाली जगहों नगला, किच्छा और खटीमा में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

ऊधमसिंह नगर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने पर शासन-प्रशासन का विशेष फोकस है। अभी तक सकैनिया, बिजपुरी, दिनेशपुर और कूल्हा में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण किया जा चुका है। यहां कबड्डी, फुटबाल वॉलीबाल आदि खेल के खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं। युवा कल्याण विभाग ने तीन जगहों पर और ओपन व इंडोर स्टेडियम के लिए शासन प्रस्ताव भेजा है। इसमें नगला और किच्छा में इंडोर और ओपन स्टेडियम व खटीमा में केवल ओपन स्टेडियम का प्रस्ताव बनाया गया है।

 

नगला

इंडोर स्टेडियम : 18.5 मीटर लंबाई, 17.5 मीटर चौड़ाई और 7.5 मीटर ऊंचाई, दो प्रशिक्षण और स्टोर कक्ष, टायलेट 05, बाथरूम 05 ( बालक-बालिका अलग- अलग), बिजली और पानी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री और गेट ।

■ ओपन स्टेडियम : 120 मीटर लंबा, 80 मीटर चौड़ा, दो प्रशिक्षण और स्टोर कक्ष, टायलेट 05, बाथरूम 05 ( बालक-बालिका अलग-अलग), बिजली और पानी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री और गेट ।

 

किच्छा

इंडोर स्टेडियम : 18.5 मीटर लंबाई, 17.5 मीटर चौड़ाई और 7.5 मीटर ऊंचाई, दो प्रशिक्षण और स्टोर कक्ष, टायलेट 05, बाथरूम 05 ( बालक-बालिका अलग- अलग), बिजली और पानी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री और गेट। ओपन स्टेडियम : 120 मीटर लंबा, 80 मीटर चौड़ा, दो प्रशिक्षण और स्टोर कक्ष, टायलेट 05, बाथरूम 05 (बालक-बालिका अलग-अलग), बिजली और पानी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री और गेट

खटीमा

ओपन स्टेडियम : 120 मीटर लंबा, 80 मीटर चौड़ा, दो प्रशिक्षण और स्टोर कक्ष, . टायलेट 05, बाथरूम 05 ( बालक-बालिका अलग-अलग), बिजली और पानी की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री और गेट। जिले में 50 हजार से अधिक आबादी वाले

नगला, किच्छा में ओपन और इंडोर स्टेडियम और खटीमा में ओपन स्टेडियम का प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेजा गया है। -बीएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी।

Read more

Local News

Translate »