

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। नारायण हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अस्पताल के एमडी डॉ प्रदीप अदलखा,डॉ सोनिया अदलखा समेत अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद एमडी डॉ प्रदीप अदलखा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और चिकित्सकों और कर्मचारियों के सेवा समर्पण से कार्य करने की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इसी तरह टीम भावना से कार्य करने का आहवान किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने बेस्ट डॉक्टर बेस्ट वर्कर सम्मान समारोह के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस का समापन देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह के अलावा डॉ.एसपी सिंह,डॉ अनु नामग्याल,डॉ.अजय गौतम,डॉ.देबोत्तमा मजूमदार,डॉ.देवी,डॉ.आतिफ,मोनिका करणवीर,डॉ.प्रशांत चौहान,डॉ समीम,डॉ.नरेंद्र,डॉ.आयुष गुप्ता,डॉ.गुफरान,डॉ. हरकीरत कौर,डॉ.राजीव कुमार,डॉ रहमान,विशाल बैरागी,मीनाक्षी श्रीवास्तव,जावेद अहमद,निसार अहमद,गगनदीप सिंह, सोनम मेहता,पूरन सिंह मेहता पिंकी भसीन,हेमन्त नेगी,गुरविंदर सिंह तुषार,प्रिंस गुप्ता,नीतू,भीम सिंह,सचिन सिंह,एंजेलेना,ईशु,दीक्षा,पूनम,फिजा,नेहा,राजन सिंह,देवेन्द्र कुमार,प्रदीप,शानू,आकाश,पूजा कोहली,रोहित, सलमान,धर्मेंद्र,अतुल,कृष्ण सिंह, अरविंद,छत्रपाल,सकील अहमद,राजू मिगलानी, मनीष कुमार, सुरभि, शबनम,रामपाल, मेवाराम, विनोद, बृजलाल आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिला बेस्ट डाक्टर बेस्ट वर्कर
डॉ श्रद्धा,आकाश, राजेन्द्र शर्मा,दीक्षा।