

भोंपूराम खबरी। देहरादून में पुलिस एक दरोगा का अपर सचिव से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। सुद्धोवाला में वित्त विभाग का प्रशिक्षण संस्थान है। जब समय संस्थान बना तो यूटीयू से रास्ता देने की बात की गई थी। संस्थान के निर्माण के बाद वहां से मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पाया। इसके बाद सरकार ने दूसरी सरकारी जमीन से रास्ता दिया। इस रास्ते पर निर्माण के बाद वित्त विभाग ने तारबाड़ करवा ली थी। इसके पीछे एक व्यक्ति की निजी जमीन है। आरोप है कि उसने जबरन वित्त विभाग को आवंटित जमीन पर अतिक्रमण करते हुए रास्ता बनाने की कोशिश की। दो बार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और तारबाड़ तोड़ी गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में विभाग के एक अपर सचिव रैंक के अधिकारी कल मौके पर पहुंचे थे। उसी दौरान झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा मौके पर पहुंचे अधिकारी से भिड़ गए। इस दौरान मौके पर तीखी बहस हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दरोगा अफसर से तीखी बहस कर रहा है। साथ ही वह अफसर को कानून का पाठ भी पढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

देहरादून में वित्त विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। ये मामला शासन के उच्च अफसरों तक पहुंचा। सचिव गृह, डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद आनन-फानन में बुधवार शाम प्रेमनगर थाने में केस दर्ज किया है। उधर, विवाद के दौरान दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार को शासन और पुलिस के आला अफसरों तक पहुंचा। इसके बाद झाझरा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को एसएसपी अजय सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया।