Monday, August 18, 2025

एसओटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 645 नशीले इंजेक्शन बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी। “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प की ओर एक और ठोस कदम। कुमायूँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 645 नशीले इंजेक्शन बरामद , रेंज एस0ओ0टी0एफ0 व नैनीताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से नशा तस्करों को करारा झटका,  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी  के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के विज़न को साकार करने हेतु आई0जी0 कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल  द्वारा परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों को नशे के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।* इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में कुमायूँ पुलिस निरंतर नशे के खिलाफ ठोस व निर्णायक अभियान चला रही है।

इसी क्रम में दिनांक 17/18.08.2025 की रात्रि को रेंज एसओटीएफ एवं थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 645 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

*कार्रवाई की प्रमुख विशेषताएं*

*एक साथ 645 नशीले इंजेक्शन बरामद — युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले घातक जाल का पर्दाफाश।*

*रेंज एस0ओ0टी0एफ0 —* आई0जी0 कुमायूँ द्वारा गठित विशेष टीम, जिसकी सक्रियता से बड़ी सफलता।आ

*नैनीताल पुलिस की त्वरित कार्रवाई* — संयुक्त चैकिंग से मिली उपलब्धि। ई-रिक्शा का प्रयोग* — नशीले इंजेक्शनों की खेप ई-रिक्शा (चेसिस नं. MYMJTPLO9M24V2113) से परिवहन की जा रही थी।

कानूनी कार्रवाई

रेंज एस0ओ0टी0एफ0 प्रभारी म0उ0नि0 दीपा अधिकारी एवं थाना बनभूलपुरा के उ0नि0 नीरज चौहान के नेतृत्व में दिनांक 17/18.08.2025 की रात्री गोला बाईपास रोड, स्लाटर हाउस के समीप यात्री विश्राम गृह पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान गोला पुल की ओर से आ रहा एक ई-रिक्शा पुलिस टीम को देखकर अचानक वापस मोड़ने लगा। संदेह होने पर घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया।

वाहन में चालक सहित कुल दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ पर चालक ने अपना नाम मजहर खान उर्फ सोनू पुत्र अथर खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी छोटी रोड मोहम्मदी चौक, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम फैसल कुरैशी पुत्र शकील कुरैशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी लाइन नं. 18, चिराग अली शाह बाबा दरगाह के सामने, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल बताया।

*चैकिंग के दौरान –*

मजहर खान उर्फ सोनू के कब्जे से नारंगी रंग के बैग से कुल 59 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 5 इंजेक्शन) = 295 इंजेक्शन Tramadol Hydrochloride 2ml (Batch No. 241109, MFG. NOV-2024, EXP. OCT-2026) बरामद हुए।

फैसल कुरैशी के कब्जे से नीले-काले रंग के बैग (YOU MAKE ME HAPPY a DZERT लिखा हुआ) से कुल 70 स्ट्रीप (प्रत्येक स्ट्रीप में 5 इंजेक्शन) = 350 इंजेक्शन Tramadol Hydrochloride 2ml (Batch No. 241109, MFG. NOV-2024, EXP. OCT-2026) बरामद हुए।

*कुल बरामदगी: 645 ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड इंजेक्शन (2ml) तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त ई-रिक्शा।*

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना बनभूलपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीम*

*रेंज एस0ओ0टी0एफ0*

म0उ0नि0 दीपा अधिकारी

हे0का0 गिरीश चन्द्र भट्ट

का0 रिवेन्द्र सिंह

*थाना बनभूलपुरा पुलिस बल*

उ0नि0 नीरज चौहान

का0 मौ0 यासीन

का0 लक्ष्मण राम

*आई0जी0 कुमायूँ श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल का संदेश*

*”यह बरामदगी केवल एक संख्या नहीं, बल्कि हमारे युवाओं को नशे से बचाने की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।* ड्रग माफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा । रेंज एस0ओ0टी0एफ0 एवं पुलिस बल आगे भी ऐसे ही ठोस और निर्णायक अभियान जारी रखेंगे।”

Read more

Local News

Translate »