Thursday, March 13, 2025

फिरोजाबाद के टूंडला डाकघर में करोड़ों का घोटाला: कार्यवाहक उप डाकपाल ने 2.67 करोड़ रुपये किए गायब, आईपीएल सट्टे में लगाए

Share

भोंपूराम खबरी। फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे उप डाकघर में बड़ा घोटाला सामने आया है। कार्यवाहक उप डाकपाल ने सरकारी बचत योजनाओं से 2.67 करोड़ रुपये का गबन कर लिया। सहायक डाक अधीक्षक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपी रवि प्रकाश राठौर ने 6 जनवरी से 26 अक्टूबर 2023 तक की अवधि में यह गबन किया। वह टापा खुर्द, कोटला रोड, फिरोजाबाद का रहने वाला है। मामले का खुलासा इस वर्ष जनवरी में हुआ। विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए।

डाकघर से करोड़ों रुपये का गबन

सहायक अधीक्षक डाकघर अजय दुबे के अनुसार, आरोपी ने टूंडला चौराहा, हजरतपुर और रेलवे उप डाकघर से करोड़ों रुपये का गबन किया। उसने डाकघर में जमा होने वाली राशि को खातों में जमा नहीं किया। एक बार में सबसे ज्यादा 8 लाख रुपये का गबन किया गया।

सहायक अधीक्षक डाकघर अजय दुबे के अनुसार, आरोपी ने टूंडला चौराहा, हजरतपुर और रेलवे उप डाकघर से करोड़ों रुपये का गबन किया। उसने डाकघर में जमा होने वाली राशि को खातों में जमा नहीं किया। एक बार में सबसे ज्यादा 8 लाख रुपये का गबन किया गया।

गबन की राशि आईपीएल मैचों के सट्टे में लगाई सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने गबन की राशि आईपीएल मैचों के सट्टे में लगाई। वह पिछले वर्ष मई से ड्यूटी पर नहीं आया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह गबन सरकारी धनराशि का है। इससे उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं होगा। डाकघर में पोस्टमास्टर समेत कुल 16 कर्मचारी तैनात हैं, जिनमें 6 लिपिक और 6 पोस्टमैन शामिल हैं।

Read more

Local News

Translate »