Friday, June 20, 2025

पारिवारिक जमीनी विवाद में पूर्व सैनिक ने खटीमा तहसील परिसर में खुद को लगाई आग,तहसील में मचा हड़कंप

Share

भोंपूराम खबरी। जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील परिसर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब पारिवारिक जमीनी विवाद से पीड़ित एक व्यक्ति ने अचानक खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली।स्वयं पर आग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान खटीमा दियूरी निवासी पूर्व बीएसएफ कर्मी नारायण सिंह(66) के रूप में हुई।उक्त घटना के वक्त वहा मौजूद स्टांप वेंडर राशिद अंसारी और अजीम सहित अन्य लोगो ने तुरंत कंबल डालकर व मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

घटना की सूचना मिलते ही खटीमा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच आग की वजह से बुरी तरह झुलसे घायल नारायण सिंह को 108 एंबुलेंस से तत्काल नागरिक अस्पताल खटीमा पहुंचाया गया। तहसील परिसर में इस घटना के बाद भारी भीड़ जमा हो गई।वही सरकारी अस्पताल में में चिकित्सक डॉक्टर मनी पुनियानी ने प्राथमिक उपचार कर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया।

मौके से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व सैनिक नारायण सिंह अपने पिता की खरीदी 46 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर दिन में तहसील पहुंचे थे। पटवारी से वार्ता उपरांत वह चले गए।एसडीएम खटीमा भी जिला स्तरीय बैठक में प्रतिभाग करने जिले में गए हुए थे।वही पूर्व सैनिक ने शाम के समय स्कूटी से तहसील परिसर में पहुंच खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क आग लगा ली।जिससे पूरी तहसील में हड़कंप मच गया।

पूर्व बीएसएफ कर्मी ने आखिर क्यों आवेश में खुद पर आग लगा आत्मघाती कदम उठाया इस विषय की फिलहाल जांच पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।वही खटीमा नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मनी पुनियानी के अनुसार नारायण सिंह नामक व्यक्ति जली अवस्था में अस्पताल लाया गया था।लगभग 60 प्रतिशत वह जल चुका था।वही प्राथमिक उपचार दे अधिक जले होने की स्थिति में उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी इलाज हेतु रेफर किया गया है।फिलहाल खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट देर शाम जिला बैठक से पहुंचने की बात कह उक्त विषय में जांच की बात कह रहे है।की आखिर क्यों पूर्व सैनिक को अचानक आवेश में आ आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा।फिलहाल प्रथम दृष्टया पारिवारिक जमीनी विवाद ही अभी तक सामने आ पाया है।

 

Read more

Local News

Translate »