Monday, July 14, 2025

IMD ने जारी किया भारी बरसात की चेतावनी का अलर्ट

Share

भोंपूराम खबरी। मौसम विभाग 19 अगस्त तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं भारी बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के सभी जिलों में 18 अगस्त को भारी बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज से अति तीव्र दौर होने की संभावना है जबकि मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं कही हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हो सकता है इसके अलावा कहीं कहीं संपत्तियों के नुकसान की संभावना के अलावा पर्वतीय क्षेत्र में बर्फ पिघलने से बारिशके साथ साथ नदी नालों में बरसात तथा जल प्रभाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।।

देश में अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

लद्दाख, पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

Read more

Local News

Translate »