Friday, June 20, 2025

आईजी कुमाऊं ने की काशीपुर में प्रेस : सोशल मीडिया, ड्रग्स और साइबर क्राइम पर कहीं ये बात

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने अभिभावकों से आहवान किया है कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी पर नजर रखें। ध्यान दें कि कौन आपके बच्चों के संपर्क में है, और किस तरह की बात कर रहा है। खासकर बच्चियों के मामले में पूरी तरह सतर्क रहें। इससे बाल/महिला अपराध नहीं बढ़ेंगे।

यहां डिजाइन सेंटर स्थित एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईजी कुमाऊं ने कहा कि अपराध होने पर पुलिस को अवश्य बतायें और किसी भी तरह की जांच में पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने पुलिस से भी ऐसे मामलों की गुणवत्ता पूर्ण विवेचना करने की बात कही, ताकि मामला फास्ट ट्रैक की ओर जाये और पीड़ित को इंसाफ और दोषी को सजा मिल सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिये गये ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में स्कूल/कालेजों में ड्रग्स के दुष्प्रभाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी को ड्रग्स से दूर रखा जाये, ताकि वे सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान बरकरार रखें। आईजी कुमाऊं ने ड्रग्स संबंधी शिकायत पुलिस तक पहुंचाने का आहवान करते हुए कहा कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। साइबर क्राइम के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आईजी कुमाऊं ने कहा कि इसे रोकने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने साइबर सेल का गठन करने की बात भी कही। वहीं, बताया कि भारत-पाक संभावित युद्ध के मद्देनजर नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थानों को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है।कुमाऊं के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को गाइडलाइन जारी की गई है। खासकर जनता के पैनिक न होने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता चलाने को कहा है। युद्ध की स्थिति में संचार सेवा प्रभावित होने के विकल्प के तौर पर हॉटलाइन की संभावनाओं काे भी तलाशने का काम तेज कर दिया है। सुरक्षा को लेकर आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश जारी किए हैं। आईजी ने बताया कि आपात स्थिति में पुलिस की संचार सेवा बनी रहे इसके लिए इस पर काम किया जा रहा है। इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार, कोतवाली प्रभारी अमर चन्द शर्मा व एसएसआई अनिल जोशी समेत तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Read more

Local News

Translate »