

भोंपूराम खबरी। मुरादाबाद में इस बार ईदगाह में नमाजियों के लिए बनाई गई सफें भी खाली रह गईं। शायद दशकों बाद ऐसा होगा जब ईद पर ईदगाह खचाखच न भरी हो । गुजरे वक्त की बात करें तो मुरादाबाद में ईद के मौके पर संभल फाटक पर दस सराय पुलिस चौकी और दूसरी ओर भूड़ा चौराहे तक सड़कों पर इतने नमाजी होते थे कि तिल रखने को जगह न मिले। ईदगाह के आसपास की सड़कों का भी यही हाल होता था ।

लेकिन इस बार सड़क पर नमाज की मनाही के चलते नमाजियों ने अपने घरों के आसपास की मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने को तरजीह दी । धर्म गुरुओं की ओर से भी यही सलाह दी गई थी। जिसके चलते नमाजी कम तादाद में ईदगाह पहुंचे।
मुरादाबाद में नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने ईदगाह में नमाज पढ़वाई। जबकि शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने दुआ कराई। शहर इमाम ने देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ कराई।
नमाज छूटने पर युवाओं ने किया हंगामा
मुरादाबाद में देरी से ईदगाह पहुंचने की वजह से कुछ युवाओं की नमाज छूट गई। युवाओं का कहना था कि जहां तहां पुलिस के रोकने की वजह से वो वक्त से ईदगाह नहीं पहुंच सके। बड़ी तादाद में युवाओं की नमाज छूटने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। हंगामा कर रहे युवा ईदगाह में ही नमाज पढ़वाने की जिद पर अड़े हैं।
शहर इमाम से बात कर रहा प्रशासन
दोबारा नमाज कराए जाने को लेकर प्रशासन शहर इमाम से बात कर रहा है। यदि हंगामा कर रही भीड़ आसपास की मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ने को तैयार नहीं होती है तो शहर इमाम ईदगाह में दोबारा से नमाज पढ़वा सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।