Friday, June 13, 2025

यहां छात्रनेता मनीष शर्मा के आकस्मिक निधन से शोक की लहर, सैकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

Share

भोंपूराम खबरी रुद्रपुर के शिमला बहादुर के पूर्व उप ग्रामप्रधान अनिल शर्मा के युवा सुपुत्र मनीष शर्मा 32 का आज आकस्मिक निधन हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में दुख की लहर फैल गई। सैकड़ों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में मोक्ष धाम दूधियानगर पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

विगत रात्रि रुद्रपुर के शिमला बहादुर में हार्डवेयर व्यसायी एवं पूर्व उप ग्राम प्रधान अनिल शर्मा के युवा सुपुत्र मनीष शर्मा अपने घर पर ही अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, तभी उनके सीने में अचानक जोर का दर्द उठा, इससे पहले कि मौजूद परिजन एवं दोस्त कुछ ईलाज आदि कराते, उनका मौके पर ही निधन हो गया। देखते ही देखते वहां शोक छा गया। मनीष शर्मा ने लंबे समय तक छात्रसंघ चुनावों में अपनी कुशल भूमिका निभाई थी, जिसके चलते बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पूर्व छात्र नेता भी उन्हें श्रद्धांजिल देने पहुंचे। दिवंगत मनीष अपने पीछे माता पिता, धर्मपत्नी, दो छोटे पुत्र एवं भाई का परिवार छोड़ गए ।

श्रद्धांजिल अर्पित करने वालों में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी सुशील गाबा, अभिषेक शुक्ला अंशु, गुड्डन सिंह, रामकुमार सिंह बाबा, बबलू प्रधान, सुरेश गौरी, रोहित गुंबर, सागर अरोरा, दिलीप अधिकारी, इमरान सैफी, जावेद अख्तर, जोमी चांदा, लक्की कालरा, हिमांशु नरूला, सचिन मुंजाल, बबलू सिंह, अरुण अरोरा, लखबीर सिंह लक्खा, सौरभ शर्मा, गौरव खुराना, शिंटो दुबे, पवन राणा, दिवाकर मंडल समेत अनेको लोग मौजूद रहे।

 

Read more

Local News

Translate »