

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर । काशीपुर में चैती मेला देखने गए दोस्तों ने दरिंदगी की हदें पार कर दीं। दो दोस्तों ने उम्रदराज महिला से टेंपो में दुष्कर्म किया और तीसरा साथी उन्हें रोकने के बजाय टेंपो को हाईवे पर दौड़ाता रहा। महिला और परिजनों ने हिम्मत दिखाकर उनकी काली करतूत को बयां किया तो पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

17 अप्रैल को नशे के लती अमित और विक्की जब अपनी मां की उम्र की महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दे रहे थे तो टेंपो चालक गौरव ने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की।
जब महिला अपने बचाव में चीखने चिल्लाने लगी तो ड्राइवर ने टेंपो के स्टीरियो की आवाज को तेज कर दिया। इससे पीड़िता की चीखें दब कर रह गईं। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार। अमित विवाहित है, जबकि विक्की की शादी नहीं हुई है। आरोपियों के इस कुकृत्य से उनके परिजनों के चेहरे भी शर्म से झुके हुए हैं।
पुलिस ने महिला का भरोसा जीता तब वारदात का पता चला : अपने साथ हुई दरिंदगी के बाद महिला बदहवास हालत में परिजनों तक पहुंची। लोक-लाज के कारण पहले दुष्कर्म की घटना छिपाते हुए पुलिस में लूट की ही शिकायत की। पुलिस को मामला कुछ और लगा तो महिला और उसके परिजनों को भरोसे में लिया । हैवानियत की जो कहानी पीड़िता ने बयां की उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
पीड़िता के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 ( 2 ), 309 (4), 351(2) और 70 (1) के तहत केस दर्ज किया। महिला ने बताया था कि काशीपुर से टेंपो में बैठाते समय चालक ने खुद के गदरपुर के होने की बात कही थी। पीड़िता से टेंपो से जुड़ीं अन्य जानकारियां जुटाकर पुलिस ने गदरपुर में वाहन की खोजबीन की।
सीसीटीवी की मदद से चिह्नित किया टेंपो
एसओ जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने हाईवे पर सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए टेंपो को चिह्नित किया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अलखदेवी को जाने वाली सड़क पर जा रहे टेंपो को पकड़ लिया। पुलिस ने उसमें सवार ग्राम मझराशिला निवासी टेंपो चालक गौरव रावत (31) के अलावा ब्लॉक रोड गदरपुर निवासी अमि गुप्ता (30) और इंटर कॉलेज के पीछे वार्ड चार गदरपुर निवासी विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर महिला से लूटी गई रकम में से 840 रुपये, रेलवे टिकट, आधार कार्ड आदि बरामद किए।
गले पर पेचकस रखकर डराया दुष्कर्म की घटना के समय एक अभियुक्त ने महिला के गले पर पेचकस रखकर डराया था। अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं। 16 अप्रैल की रात टेंपो से चैती मेला देखने काशीपुर गए थे। 17 अप्रैल की सुबह वे सवारियां बैठाने काशीपुर रेलवे स्टेशन पर गए।
112 पर शिकायत करें महिलाएं आईजी ने महिलाओं के साथ होने वालीं घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल / कॉलेज, कोचिंग सेंटर और महिलाओं की अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर लाइटिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव तैयार करें। महिलाओं से 112 पर शिकायत करने की अपील की।
तत्काल पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने मैनुअल और सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर
अपराधियों को दिलाएंगे कठोर सजा : आईजी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद ठोस पैरवी के लिए राजपत्रित स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। – रिद्धिम अग्रवाल, आईजी, कुमाऊं