Friday, June 20, 2025

इस उत्तराखंड को कैसे आगे बढ़ाएं: डॉ गणेश उपाध्याय

Share

भोंपूराम खबरी। इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025 क्या कह रही है ? उत्तराखंड के धाकड़ मुख्यमंत्री धामी जी कहते हैं, उत्तराखंड राज्य 25 वर्ष( रजत जयंती) मना रहा है। हम अन्य प्रदेशों के अपेक्षा अब्बल प्रदेश बनायंगे।

देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री आपकी बड़ी अच्छे मुख्यमंत्री के रूप में तारीफ करते हैं। उत्तराखंड में यह सब ठीक चल रहा है , जिसे देवभूमि तपस्वी की तपस्या स्थल कहा गया है। बड़े- बड़े ऋषि मुनि तपस्वी ने यहां तपस्या की है। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी भी कहते है, मैंने भी यहां तपस्या की है। उत्तराखंड राज्य के लिए जिन शहीदों ने आहुति दी व आंदोलनकारियो इस राज्य के लिए लड़ाई लड़ी है , क्या हमने ऐसा ही उत्तराखंड देखने के लिए यह दिन देख रहे है। मुख्यमंत्री धामी जी कृपया अंतरात्मा की आवाज से अपने दिल में मनन करिए , इस उत्तराखंड को कैसे आगे बढ़ाएं और कैसे देश के राज्यों में प्रथम नंबर राज्य स्थान प्राप्त करें , यह विचारणीय प्रश्न है। यह बात उत्तराखंड आंदोलनकारीव प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस डॉ गणेश उपाध्याय ने कहीं।

Read more

Local News

Translate »