
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। उत्तरकाशी के सीमांत मोरी क्षेत्र में शुक्रवार को अनियंत्रित बाइक के नदी में गिरने से होमगार्ड जवान भरत सिंह (57) की मौत हो गई। भरत सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, उत्तरकाशी, लंबे समय से होमगार्ड में तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर की शाम को भरत सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे, लेकिन मोताड़ पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नदी और आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की।
रेस्क्यू अभियान के दौरान बाइक को बरामद किया गया और कई घंटों की मेहनत के बाद होमगार्ड जवान का शव नदी से निकाला गया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया।
एसडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक अनुमान है कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लापरवाही से ड्राइविंग, शराब का सेवन और खस्ताहाल सड़कें अक्सर जानलेवा हादसों का कारण बन रही हैं। बीते दिनों नैनबाग में भी एक युवक बाइक हादसे में घायल हो गया था।


