Wednesday, March 12, 2025

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधमसिंहनगर द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन,पत्रकारों संग झूमे नेता और व्यापारी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  सिटी क्लब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उधमसिंहनगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में शहर के नेता, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारिता जगत की नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

समारोह में राधा-कृष्ण के भजनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें लोगों ने झूमकर आनंद उठाया। प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र शास्त्री सहित प्रदेशभर के पत्रकार इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने बताया कि यह नौवां होली मिलन समारोह है। पिछले 8 वर्षों से लगातार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर बार कुछ नया जोड़ने का प्रयास किया जाता है।

समाज के हर वर्ग की भागीदारी

इस आयोजन में सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक और पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। सभी ने मिलकर पारंपरिक होली उत्सव का आनंद उठाया और स्नेह, सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।

Read more

Local News

Translate »