Thursday, April 24, 2025

19 अप्रैल को घोषित होंगे हाई स्कूल और इंटर के नतीजे

Share

भोंपूराम खबरी,रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षाफल 19 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 का रिजल्ट भी इसी दिन जारी होगा।

शनिवार को परिषद कार्यालय में आयोजित परीक्षाफल समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं।

इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 1,13,688 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 2,268 व्यक्तिगत और 1,11,420 संस्थागत छात्र थे। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1,09,699 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 1,05,298 संस्थागत और 4,401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी थे

Read more

Local News

Translate »