Friday, June 20, 2025

यहां विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। देहरादून की विजिलेंस टीम ने रुड़की के अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर विजिलेंस की ट्रैप टीम ने कार्रवाई की।

विजिलेंस एसपी मिथलेश कुमार के मुताबिक शिकायत कर्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रूड़की में चल रहा था। जिसमें 24 मार्च 25 को न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिये गये। जिस कारण उनके द्वारा 21 अप्रैल 25 को एक रेस्टोरेशन प्रार्थना पत्र पुनः सुनवाई हेतु दिया गया था। उक्त पत्रावली पर कार्रवाई कराये जाने के एवज में अपर तहसीलदार रूड़की के पेशकार रोहित द्वारा 25,000 रिश्वत की माँग की जा रही है। शिकायतकर्ता रिश्वत नही देना चाहता है और ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई चाहता हैं। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सोमवार को पेशकार रोहित पुत्र रामपाल सिंह निवासी मकान नंबर 273 ग्राम कस्बा रुड़की हरिद्वार, को शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये अपर तहसीलदार कार्यालय रुड़की से गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने अभियुक्त के आवास की तलाशी ली और अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी। साथ ही कहा कि अगर राज्य का सरकारी कर्मचारी अधिकारी किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर दें।

 

 

Read more

Local News

Translate »