Friday, December 26, 2025

यहां अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,देहरादून। राजधानी देहरादून में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेंट ज्यूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही एक सफेद निसान माइक्रा कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पटेल नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी केशव विहार, चंद्रबनी के रूप में हुई है। वहीं घायल रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी का वेलवेट अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त वाहन मुजम्मिल निवासी बुड्ढी का है, जो हाल ही में खराबी के कारण वसीम के वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ा था। वर्कशॉप में कार्यरत अब्बू नामक युवक ने वाहन की मेंटेनेंस जांच के लिए उसे बाहर निकाला था। वापस लौटते समय उसने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद घबराहट में वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वर्कशॉप मालिक वसीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने वाहन जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Read more

Local News

Translate »