
भोंपूराम खबरी। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो युवकों की जान ले ली। एनएच 74 पर तेज रफ्तार थार जीप के अनियंत्रित होकर पलटने से दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। नए साल के पहले ही दिन दो युवकों के शव घर पहुंचने से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरी के पास बुधवार – गुरुवार की मध्यरात्रि (करीब 12:30 बजे) की है। जानकारी के अनुसार, सितारगंज निवासी तीन युवक थार गाड़ी में सवार होकर हल्द्वानी से वापस सितारगंज लौट रहे थे। एनएच 74 पर अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन-चार पलटी खाते हुए सड़क किनारे खेत में जा घुसी और बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया ।
सितारगंज में मोबाइल की दुकान चलाते थे दोनों मृतकों की पहचान जुगलप्रीत सिंह (18 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र जीत सिंह निवासी साबेपुर सितारगंज और मोहम्मद सैफ (27 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इशहाक निवासी भगौरी सितारगंज के रूप में हुई है। जुगलप्रीत और सैफ सितारगंज में एक मोबाइल की दुकान में व्यापारिक साझेदार (पार्टनर) थे। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सोहेल अंसारी सरफराज अंसारी निवासी सितारगंज बताया जा रहा है।
जुगलप्रीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इकलौते चिराग के बुझने से परिवार सदमे में है। वहीं, मोहम्मद सैफ दो भाइयों में से एक था। तीनों को सीएचसी पहुंचाया गया
पुलभट्टा थाना इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जुगलप्रीत सिंह और मोहम्मद सैफ को मृत घोषित कर दिया। सोहेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


