Sunday, June 15, 2025

यहां अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे पर लटका मिला

Share

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र ठाकुरनगर में अज्ञात कारणों के चलते युवक का शव घर में ही फंदे पर लटका मिला। परिवार के लोग उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।

पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक ठाकुरनगर निवासी 24 वर्षीय दीपांकर मजूमदार पुत्र स्व- दीपक मजूमदार सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। बुधवार शाम को उसने टीन शैड के घर में दुपट्टे से एंगल में लटका मिला। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो शोर मचाया। आनन फानन में दीपांकर को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले गए । गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपांकर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर एसआई महेश कांडपाल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Read more

Local News

Translate »