
भोंपूराम खबरी। मेरठ के गोकलपुर गांव में युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मारने का मामला सामने आया है। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके की ओर दौड़ी। जमीन पर खून से लथपथ पड़े युवक को देख लोगों की चीख पुकार मच गई। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस को जानकारी दे दी गई है। पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि मेरठ के गोकुलपुर निवासी मनीष प्रजापति पुत्र ओमप्रकाश अपने घर में था। इसी दौरान रात्रि के समय कुछ युवक के उसके घर के बाहर पहुंचे और मनीष को आवाज लगाकर घर से बाहर बुलाया। इससे पहले कि मनीष कुछ समझ पाता ने युवको ने उसे गोली मार दी। गली की आवाज सुनकर घर के लोग और आसपास के लोगों की भीड़ मौके की ओर दौड़ पड़ी। इससे पहले कि आरोपियों को कोई पकड़ पाता वह भाग निकलने में कामयाब रहे। मनीष प्रजापति जमीन पर खून से लथपथ गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। आनंद फलन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक के पिता ने आरोपियों को नाम जज करते हुए तहरीर पुलिस को दी है। बताया गया है कि फरार हत्यारोपियों के साथ मनीष का किसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व झगड़ा हुआ था और उन्होंने उसे धमकी दे रखी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसपी देहात ने बताया कि शिवम, मोहित और हर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।