Sunday, June 15, 2025

यहां युवक को दिनदहाड़े पहले चाकू से गोदा फिर गला रेतकर कर दी निर्मम हत्या

Share

भोंपूराम खबरी,रुड़की/मंगलौर। जहां आज पूरा देश ईद की खुशियां मना रहा है वही आज एक परिवार के घर का चिराग इस दुनिया को अलविदा कह गया है। युवक की अचानक से दिनदहाड़े हत्या कर देने से उसके घर में ईद की खुशियां मातम में बदल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्यारोपी ने शक के आधार पर युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या करने के बाद कोतवाली में जाकर आत्म समर्पण कर दिया है। दिनदहाड़े हत्याकांड की जानकारी लगते ही मौके पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सवेरे जब लोग ईद की नमाज अदा करके अपने घर वापस लौट रहे थे तभी पठानपुरा मोहल्ले में घूम रहे युवक की चाकू से गला रेतकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई। युवक की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके की ओर दौड़ पड़ी। इससे पहले की भीड़ हत्यारोपी को पकड़ पाती वह वहां से भाग कर पुलिस के पास पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की गंगनहर में डूब कर मौत हो गई थी और उसे शक था कि मृतक ने ही उसके पुत्र को गंगनहर में डूबा कर मारा। इसी शक के आधार पर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। ईद के दिन दिनदहाड़े हत्या की जानकारी लगते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ विवेक कुमार मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक का नाम साहिल उम्र 22 वर्ष पुत्र शमीम निवासी पठानपुरा मंगलौर बताया है। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर युवक की हत्या के बाद से उसके परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read more

Local News

Translate »