Monday, July 14, 2025

यहां युवक ने दरोगा पर किया हमला, लगे 8 टांके,

Share

भोंपूराम खबरी,बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत गरुड़ रोड पर चेकिंग के दौरान एक युवक ने खाकी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में टीएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। टीएसआई के कान आठ टांके लगे हैं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीएसआई चंदन भंडारी व कांस्टेबल मनोज मर्तोलिया गुरुवार की शाम वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। द्यांगण बायपास के पास दोनों ने एक तेज रफ्तार बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने पहले भागने की कोशिश की और फिर पकड़े जाने पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और कॉस्टेबल पर हमला कर दिया। युवक ने कड़े से पुलिस अधिकारी के कान पर जोर से हमला कर दिया। लहूलूहान पुलिस कर्मी को अन्य साथी जिला अस्पताल ले गए। इमरजेंसी में तैनात डा. नसीम ने बताया कि दरोगा के कान में आठ टांके लगे हैं। कान में चोट हो सकती है। इएनटी सर्जन को दिखाने की सलाह दी गई है। कांस्टेबल को भी उपचार दिया गया है। पुलिस ने हमलावर युवक को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना और पुलिस पर हमला बेहद गंभीर अपराध है।

चंद्रशेखर घोड़के, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने बताया कि टीएसआई व कांस्टेबल पर हमला करने वाले युवक के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच भी की जा रही है। कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

Read more

Local News

Translate »