

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। एक युवती ने स्वयं को हाई कोर्ट का वकील बताकर युवक को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसके बाद ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपये ले लिए। मामला यहीं पर ही खत्म नहीं हुआ वह युवती युवक से प्रेम विवाह का नाटक कर उसके घर में रहने लगी। फिर 30 लाख की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगी। युवक से लाखों के जेवर भी हड़प लिए। युवक की फरियाद पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवती के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूरारानी रोड रूद्रपुर निवासी एक युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उसकी बहनों का विवाह भी हो चुका है। वह परिवार का अकेला व्यक्ति है। उसने कुछ माह पूर्व अपनी कृषि भूमि बेची गयी है। 2 मई को उसके मोबाईल पर व्हाट्सएप्प कॉल आयी जिसने स्वयं को अंकिता शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल बताते हुए कहा कि वह अपने क्लाइंट को फोन कर रही थी, आपको गलती से लग गया है। बाद वह उससे व्हाट्स एप्प पर चैटिंग करने लगी और धीरे धीरे उसे अपने जाल में फँसा लिया। दीपक का कहना है कि उसे सड़क के किनारे स्टील की ग्रीलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपये धोखाधडी से हड़प लिये और 30 लाख रूपये और मांग रही है। उसके साथ प्रेम का नाटक करते हुए 27 मई को पिपलिया मन्दिर सकैनिया गदरपुर में विवाह का नाटक किया और उसके घर आकर रहने लगी। पीड़ित के मुताबिक बाद से लगातार धमकी दे रही है कि तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी 30 लाख रूपये दे दो नहीं तो तुम्हें फँसा दूंगी। आरोप है कि 5 जून को शाम को उक्त अंकिता शर्मा उसे धमकाते हुए कहने लगी कि 30 लाख रूपये दो नहीं तो मैं तुम्हारा मर्डर करवा दूंगी और या वह स्वयं आत्म हत्या कर लेगी। इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी। पीड़ित ने अपने जीजा को फोन कर घर बुलाया तो यह राय बनी की पुलिस को सूचना दी जाये। पुलिस के पास गया तो पता चला कि जिस लड़की ने अंकिता शर्मा एडवोकेट हाई कोर्ट नैनीताल बन कर उसके साथ विवाह करने का नाटक किया है वह एक ब्लैकमेलर व स्कैमर महिला है और उसका सही नाम हिना रावत पुत्री बलवन्त सिंह रावत निवासी भीमनगर खरमासा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर है। उसके द्वारा इस नाम से अपना आधार कार्ड व एक अन्य नाम निकिता सिंह पुत्री भूपेन्द्र सिंह निवासी 64 मैट्रोपॉलिस रूद्रपुर के नाम से एक अन्य आधार कार्ड भी बनवा रखा है। मोबाईल से फोटो चैक करने पर पाया कि वह पहले से शादीशुदा है और अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर लोगों को अपने प्रेम जाल में फँसा कर रेप आदि के झूठे आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल करती है और जनपद ऊधमसिंह नगर में ही कई लोगों के विरूद्ध झूठे आरोप में मुकदमें लिखवा कर ब्लैकमेल कर चुकी है। पीड़ित से भी नगदी, जेवरात ठग लिए और अब 30 लाख रूपये की धनराशि न देने पर उसे व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दे रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती के प्रेमजाल में जनपद में तैनात रहे एक इंस्पेक्टर भी फंस गए थे। मामला काफी सुर्खियों में रहा था। इसी महिला ने शहर के ही एक व्यक्ति को फंसा कर उससे लाखों रुपए, एक बुलेट बाईक भी ले चुकी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस युवती की तलाश कर रही थी।