Friday, June 13, 2025

यहां युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मचा कोहराम

Share

भोंपूराम खबरी। हल्द्वानी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवती ने फांसी के फंदे में झूल कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी मां छोटी बेटी को खाना देने के लिए बाहर गई थी और उसने बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर दिया था। जब मां वापस लौटी, तो उसने अपनी बेटी को फांसी पर लटकी हुई पाया।

जानकारी के मुताबिक, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 18, वार्ड 25 निवासी सरताज पेंटर अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ बनभूलपुरा के तीसरी मंजिल के मकान में रहते हैं। रविवार को सरताज काम पर गया, जबकि बीच वाली बेटी दुकान पर काम करने गई थी। घर में उस समय सिर्फ अदबशा (18 वर्षीय) और उनकी मां थीं।

मां ने छोटी बेटी को खाना देने के लिए बाजार जाने का निर्णय लिया और इस दौरान अदबशा को कमरे में बंद कर दिया। जब वह बाजार से वापस लौटी और दरवाजा खोला, तो उसकी आंखों के सामने एक दर्दनाक दृश्य था – अदबशा फांसी पर लटकी हुई थी। महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचित किया।

 

Read more

Local News

Translate »