
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । नगर के रम्पुरा स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई करने मामला प्रकाश में आया है। जिसमें छात्र के चहरे पर हाथों के निशान लग गये वहीं उसके होठों से खून भी बह गया। छात्र को लेने जब परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां पर मौजूद प्रिंसीपल ने परिजनों से अभद्र व्यवहार करते हुए छात्र का नाम स्कूल से काट देने की धमकी दे डाली।

परिजनों ने मामले की शिकायत रम्पुरा पुलिस चौकी से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रम्पुरा वार्ड 24 निवासी राहुल पुत्र रामकुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री नेहा रम्पुरा के हैप्पी चाईल्ड स्कूल में छात्र है। पुत्री को हैप्पी चाईल्ड स्कूल की टीचर अंशिका निवासी प्रीत विहार ने बाल खोलकर बेहरेमी से मारा पीटा। पुत्री के चेहरे पर थप्पड ही थप्पड़ मारे। जिससे उसकी पुत्री के होठ से खून आ गया। राहुल का आरोप है कि पुत्री को लंच भी करने नही दिया व उसको शाम 4 बजे तक स्कूल के अन्दर रोक कर रखा। उसका कहना है कि जब उसकी पत्नी बबली स्कूल अपनी पुत्री को लेने गई तो वहां पुत्री रो रही थी। पुत्री से पूछा तो उसने सारी बात बतायी। पत्नी प्रिंसीपल आफिस में शिकायत करने गई तो वहां प्रिंसीपल उससे उल्टा सीधा बोलने लगी और पत्नी के साथ बदतमीजी कर धमकी देने लगी कि तेरी लड़की का स्कूल से नाम काट दूंगी। उसका साल बर्बाद कर दूंगी। वहीं दूसरी ओर प्रिंसीपल ने परिजनों द्वारा लगाये आरोपों को गलत बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली जा रही है।


