Tuesday, March 18, 2025

यहां पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

Share

भोंपूराम खबरी,हरिद्वार। हरिद्वार में देर रात पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी रानीपुर क्षेत्र में है, जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी साबिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी पिछले कई महीने से फरार चल रहा था और उस पर 50 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित था। मुठभेड़ के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अक्टूबर महीने में साबिर ने एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

Read more

Local News

Translate »