Friday, June 13, 2025

यहां पिस्तौल से चल गई गोली. पार्टी बदली मातम में.युवक की मौत ।।

Share

भोंपूराम खबरी,कोतवाली पटेलनगर। बीती रात्रि रविवार को एक दुर्घटना बस हुई एक घटना में एक युवक की पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई पुलिस के अनुसार अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के निकट, मेंहूंवाला माफी थाना पटेल नगर अपने चार अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन द्वारा .32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली गई व दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा, पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था व पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया व चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को लगी, जिसे तत्काल उसके मित्रों द्वारा इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान सागर पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गांधी ग्राम निकट गुरु टैग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून

उम्र – 30 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।।

Read more

Local News

Translate »