

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। प्रिस्टिन रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी ने बिल्डर पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। सोसायटी के अध्यक्ष पीएन सिंह के नेतृत्व में एकत्र लोगों का कहना था कि बिल्डर ने सोसायटी को पूरी तरह से हस्तांतरित नहीं किया है।

लिफ्ट जर्जर स्थिति में है। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं है। फायर सेफ्टी सिस्टम चालू नहीं किया गया है। बिजली की लाइनों की मरम्मत नहीं की जा रही है। बिजली के तार खुले हैं। अनियमितता की जानकारी पहले ही प्रशासन को दे दी गई थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मांग पूरी होने विरोध जारी रखने की चेतावनी दी। वहां रविंद्र सिंह बिष्ट, राकेश फौजदार, अंकित अग्रवाल, सत्यवीर सिंह, सुभाष, संजय,तोमर,अशोक अवस्थी, प्रियांक भट्ट आदि थे।