Sunday, December 7, 2025

यहां सिडकुल कर्मी युवक का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज सुबह ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम फुलसुंगा में सिडकुल कर्मी युवक का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव फांसी से उतारकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले से उसके परिजनों को अवगत कराया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम मिसरीपुर, थाना अछलदा, औरैया उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय कौशल कुमार पुत्र ज्ञानसिंह यहां ग्राम फुलसुंगा में पिछले डेढ़ माह से अकेले रायल ग्रीन कालोनी पुफलसुंगा में लालबहादुर के मकान में किरायेदार के रूप में रहकर सिडकुल स्थित एक कम्पनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि रविवार की रात्रि वह काम कर कमरे में वापस लौटा था और खाना खाकर सो गया। आज प्रातः जब उस भवन में रहने वाले कौशल के साथी जयदीप व अनुराग उसके कमरे में साथ चलने को आये तो उन्हें कमरा बंद मिला। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो भीतर कौशल को मफलर से फांसी पर लटका पाया। उन्होंने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी वहां आ गये। उन्होंने कौशल को फांसी से उतारकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कौशल को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया।कौशल का मोबाईल अपने कब्जे में ले लिया।

Read more

Local News

Translate »