Friday, June 13, 2025

यहां किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर दी जान

Share

भोंपूराम खबरी,किच्छा। अज्ञात कारणों के चलते एक 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी बाबूराम का 16 वर्षीय पुत्र मुनीश कुमार घर पर मौजूद था। बाबू राम ने बताया कि वह स्कूल नहीं जा रहा था उससे घर के काम करने के लिए कहा गया तो वह अंदर चला गया क्योंकि सभी लोग बाहर बैठे थे इसलिए किसी को मुनीश के इरादों का एहसास नहीं हुआ। कुछ समय बाद जब परिवार के सदस्य अंदर गए तो मुनीश फंदे पर लटका था। आनन फानन में तुरंत मुनीश को नीचे उतार गया तथा उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

Read more

Local News

Translate »