
भोंपूराम खबरी। होली और जुमे की नमाज को लेकर यूपी के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सुर्खियों में है, जिसमें वो साफ तौर पर कह रहे हैं कि जिन लोगों को रंगों से दिक्कत है, वो लोग अपने घर पर ही नमाज पढ़ें. उसी तरह का बयान उत्तराखंड के देहरादून जिले के एसएसपी अजय सिंह ने भी दिया है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि इस बार होली और रमजान में जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है. इस दौरान किसी भी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़े, इसको लेकर पहले ही जिले के सभी थानों प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो वह घर ही रह कर नमाज पढ़ सकता है. वैसे सभी थानों के प्रभारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
पुलिस के अलावा देहरादून में मुस्लिम संगठनों ने भी अपने लोगों से अपील की है कि सभी मुस्लिम लोग अपने घर के पास मस्जिद में नमाज पढ़ें और हो सके तो नमाज 15 से 20 मिनट बाद भी पढ़ सकते हैं.
बता दें कि इस बार 14 मार्च को होनी खेली जानी है. उस दिन रमजान के महीने में जुमे की नमाज भी होती है. पुलिस का प्रयास है कि इस दिन शहर में किसी भी तरह से सौहार्द न बिगड़े. इसीलिए पुलिस, समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक रही है और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रही है.
वैसे दून पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि होली के दिन किसी भी तरह की शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी. यदि किसी ने हुड़दंग करने का प्रयास किया या फिर कोई बदतमीजी की तो उसके खिलाफ भी कानून कार्रवाई की जाएगी.