
भोंपूराम खबरी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक गांव में बुधवार रात एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। घरेलू झगड़े के दौरान बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने 60 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गुरपद विश्वास का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बहस इतनी बढ़ गई कि पहले गुरपद ने बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इसके बाद कन्हई ने कुल्हाड़ी छीन ली और पिता के सिर व पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल गुरपद को पहले गदरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, गुरपद विश्वास अपने परिवार के साथ टिन शेड के मकान में रहते थे और खेती किसानी का काम करते थे। घटना के समय घर पर केवल गुरपद और कन्हई मौजूद थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य पंचायत चुनाव प्रचार के सिलसिले में बाहर गए हुए थे।
घटना की सूचना मिलने पर दिनेशपुर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद के चलते बेटे द्वारा पिता की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।