Sunday, April 27, 2025

यहां आरपीएफ सिपाही ने रेलवे ट्रैक पर रख दी गर्दन, मौत

Share

भोंपूराम खबरी। आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर जान दे दी।

हुगली एक्सप्रेस रवाना होते ही सिपाही ने अचानक ट्रैक पर अपने गर्दन रख दी। पल भर में गर्दन धड़ से अलग हो गई। खुली आंखों से यह खौफनाक नजारा देख यात्री सहम गए। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नम्बर एक से रवाना होते ही अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। ट्रेन गुजरने के बाद जब उसका धड़ और सिर अलग हो गए।

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जबकि अरविंद की पत्नी पहले से रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अरविंद के स्वजनों सहकर्मियों और परिचितों से आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

आरपीएफ और रेलवे प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के पिता व पत्नी को घटना की जानकारी दी। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। रेलवे पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Read more

Local News

Translate »