Friday, June 13, 2025

यहां कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से कर डाली मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। अल्मोड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना अल्मोड़ा के पटवारी गांव कनगढ़ी में हुई। यहां बेटे ने मां के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी और हत्या के बाद लगभग 24 घंटे तक शव को घर में पड़ा रहने दिया। बृहस्पतिवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान पुलिस को भनक लगी तो राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली।

कानूनगो हरि किशन ने जानकारी दी कि यह वारदात तहसील भिकियासैंण अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नैलवालपाली के कनगढ़ी गांव में बुधवार सुबह की बताई गई है। पूछताछ में सामने आया कि कनगढ़ी निवासी 71 वर्षीय गावली देवी पत्नी स्वर्गीय मूसीराम बुधवार सुबह अपने बेटे आनंद राम को उसके घर कुछ सामान देने गई थी। इसी दौरान किसी बात पर आनंद ने कुल्हाड़ी से मां के सिर पर वार कर दिया, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। कानूनगो ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुखबिर ने हत्या की सूचना दी तब राजस्व टीम मौके पर पहुंची तो वहां शव के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थीं।

हत्यारोपी आनंद विवाहित है और उसकी पत्नी व तीन बच्चे चंडीगढ़ में रहते हैं। आनंद गांव में अकेला रहता था। वहीं, वृद्धा दूसरे घर में छोटे बेटे गोपाल राम के साथ रहती थी। हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है

Read more

Local News

Translate »