

भोंपूराम खबरी। दिवाली का त्यौहार मनाने घर लौट रहे चार मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता में शनिवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की भिड़ंत में यूपी के संभल जिले के चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। जानकारी के मुताबिक संभल जिले के हसनगढ़ निवासी गुरुमुख (17) पुत्र राजेंद्र, शीशपाल( 22 ) पुत्र महावीर, जयवीर पुत्र धर्मेन्द्र, जयवीर (31) पुत्र श्यामलाल, पुरुषोत्तम व अमरोहा निवासी अखिलेश सड़ासड़ीया से दीवाली मानने घर लौट रहे, तभी नानकसागर डेम से पहले मोड पर सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
