Monday, November 10, 2025

यहां पूर्व बीडीसी मेंबर ने पत्नी के साथ खाया जहर, पत्नी की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,हल्दूचौड़ । पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी ने सोमवार देर शाम अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पूर्व बीडीसी मेंबर सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। जहर खाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद इलाके के लोग सन्न हैं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक दौलिया के पूर्व बीडीसी प्रकाश भट्ट (48), पत्नी उमा भट्ट (42) दौलिया डी क्लास, बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ प्रगति विहार में रहते हैं। उनके बेटा प्राइवेट नौकरी करता है जबकि बेटी नैनीताल में पढ़ती है। विज्ञापनसोमवार देर शाम क्षेत्रवासियों को सूचना मिली कि दोनों ने जहर खा लिया है। आसपास के लोग दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी लेकर गए जहां उपचार के दौरान उमा भट्ट ने दम तोड़ दिया। जबकि प्रकाश भट्ट की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ने जहर क्यों खाया, इस बारे में कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

प्रकाश भट्ट का आईओसी डिपो के सामने रेस्टोरेंट है। हंसमुख मिजाज प्रकाश क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं और एकाएक इस घटना के बाद इलाके के लोग शोकाकुल हैं।

Read more

Local News

Translate »