Wednesday, July 9, 2025

यहां पहले पत्नी की ली जान, फिर खुद लगाई फांसी

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार से बड़ी वारदात की खबर सामने आ रही है। कनखल थाना क्षेत्र स्थित वसंत कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बताया जा रहा है घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी, और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पति ऋषि और पत्नी वर्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस वारदात की खबर इलाके में फैलते ही सनसनी फैल गई।

पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और घटना के पीछे के कारणों की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। वहीं पुलिस मामले में क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ कर गहन जांच में जुटी है।

Read more

Local News

Translate »