Thursday, March 20, 2025

यहां निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से मासूम बच्चे का हाथ काटने की नौबत

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से मासूम बच्चे का हाथ काटने की नौबत आ गयी। बच्चे के पिता ने आरोप लगाते हुए पुलिस व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। इस संबंध में आज महिला एवं सत्य सनातन सुरक्षा संगठन के लोगों के साथ काशीपुर सीओ से मिलकर पिता ने फरियाद लगाई है।

सुल्तानपुर पट्टी निवासी सरताज आलम पुत्र अब्दुल ने बताया कि उसके पुत्र मौ शम्स को लूज मोशन के चलते इलाज के लिए 18 जनवरी 2025 को श्री कृष्णा हास्पिटल लेकर आये जहां चिकित्सक ने उससे कहा कि आपके बेटे को अस्पताल में भर्ती कर इलाज करना पड़ेगा। जिस पर सरताज आलम ने हामी भरी। अस्पताल में तो सबसे पहले बच्चे को एनआईसी में भेजा तथा जो एनआईसीयू में जहाँ बच्चों को रखा जाता है। जहाँ डाक्टर ने बच्चे को कैनूला नूला ड्रिप लगाया। सरताज आलम का आरोप है कि ड्रिप सही से नहीं लगाई गई जिससे बच्चे के हाथ में बहुत दर्द हुआ और सूजन आनी शुरू हो गई। सूजन बढ़ती गयी जो कि चिकित्सक द्वारा दी गई दवाईयों से भी ठीक नहीं हुई। फिर अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा कि बच्चे के हाथ में चीरा लगाकर सूजन कम की जायेगी। सरताज आलम के मुताबिक पुत्र की स्थिति को देखते हुये व डाक्टर पर भरोसा कर उसने चीरा लगाने की सहमति दी तथा डा द्वारा नवजात बच्चे के हाथ में चीरे लगा दिये उसके बाद बच्चे की हालत पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है। बच्चे का हाथ काला पडता गया। और अब उसका हाथ काटने की स्थिति पैदा हो गई है। सरताज आलम का आरोप है कि चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण उसका पुत्र अपने महत्वपूर्ण अंग हाथ को खो देने की स्थिति में आ गया है। सरताज आलम ने पुलिस प्रशासन से लापरवाही के आरोपी चिकित्सकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है

Read more

Local News

Translate »