
भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल होने को लेकर नानकमत्ता में दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान एक युवक की सिर पर वार कर हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है। क्षेत्र में इस घटना से तनाव और शोक का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नानक मत्ता में दी गई तहरीर में सोनी पत्नी शंकर विश्वास ने बताया कि गांव के ही आशीष विश्वास ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसी बात को लेकर वह अपने ससुर नितिन सिंह उर्फ निक्कू, किरायेदार मंजीत सिंह और सास अनीता देवी के साथ आशीष के घर पूछताछ करने पहुंची। आरोप है कि आशीष और उसके परिजन पहले से ही हमले की नीयत से तैयार बैठे थे। उन्होंने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान आशीष के भाई विशाल विश्वास ने नितिन सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल नितिन सिंह, मंजीत सिंह और अनीता देवी को सरकारी अस्पताल नानकमत्ता ले जाया गया, जहां से नितिन को हालत गंभीर होने पर सितारगंज और फिर रुद्रपुर रेफर किया गया। रुद्रपुर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनी ने तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपियों का उसके ससुर के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद था। इसी रंजिश के चलते आशीष विश्वास, विशाल विश्वास, विक्रम विश्वास पुत्रगण विधुत विश्वास, तथा विधुत विश्वास और उसकी पत्नी ममता विश्वास ने मिलकर उसके ससुर की हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था, मामले की जांच जारी है। युवक की मौत की खबर से नानकमत्ता बाजार में शोक की लहर दौड़ गई और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी कुछ समय के लिए बंद रहे। स्थानीय लोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्रतारी की मांग की है।


