
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा इस घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान इन्द्रपाल सिहं परमार पुत्र श्री शेर सिहं परमार उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पैणी भवान तहसील डुण्डा उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि रविवार को उत्तरकाशी जनपद के तहसील धुंध के ग्राम पानी भवन मोटर मार्ग पर मैक्स वहां यू ए 010 – 4792 खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस वाहन में वाहन चालक ही सवार था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मृतक के व्यक्ति का पंचनामा कर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है