Thursday, June 12, 2025

यहां पर्यटक ने नशे की हालत में होटल में जमकर काटा हंगामा

Share

भोंपूराम खबरी। नैनीताल घूमने आए महाराष्ट्र के पर्यटक ने नशे की हालत में होटल में जमकर हंगामा काटा । पर्यटक ने अपनी कोहनी से होटल का मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया और लहूलुहान हो गया। पर्यटक के हाथ से बहते खून को रोकने के लिए 70 टांके लगाए गए।

पूरी घटना सी-सी-टी-वी-में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल में मोहन-को चौक के समीप मंगलवार शाम एक होटल में महाराष्ट्र के सोलापुर से आए 33 वर्षीय अविनाश बनसोडे ने अपने कमरे में शराब पी और उसके बाद वो अर्धनग्न होकर नंगे पैर होटल के रिसेप्शन में आ गया। होटल स्टाफ ने उसे बहुत समझाया लेकिन वो मानने को राजी नहीं था। किसी बात को लेकर उनमें काफी देर तक कहासुनी और विवाद चलता रहा। होटल के सी-सी-टी-वी-में देखने से प्रतीत होता है कि अविनाश को ऐसी हालत में बाहर जाने से रोका गया, लेकिन उसने कांच के दरवाजे पर अपनी कोहनी से वार कर उसे तोड़ दिया। लहूलुहान हालात में अविनाश लड़खड़ाते हुए होटल से बाहर आ गया और उसका हंगामा देख रही भीड़ के सामने जाकर बैठ गया। इसके बाद अविनाश को चोट का एहसास हुआ और बहता खून देखा तो वो लोगों से अस्पताल का रास्ता पूछने लगा। स्थानीय राहगीर और होटल प्रबंधन उसे बी-ड़ी-पाण्डे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ मे 70 टांके लगाकर किसी तरह रक्त स्राव रोका। बाद में उसे हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। सूचना के बाद नैनीताल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। होटल प्रबंधक प्रदीप बोरा ने बताया कि महाराष्ट्र से ये 8 लोग आए थे जो शाम तक सामान्य थे। शाम को अविनाश नशे की हालत में बहक गया और अभद्रता करने लगा। उन्हें समझाने की बहुत कोशिशें की गई, लेकिन उन्होंने शीशे का गेट तोड़ दिया।

Read more

Local News

Translate »