Sunday, January 18, 2026

यहां कार में बंधक बनाकर युवती व सहेली से छेड़छाड़ फिर चलती कार से फेंका

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। शहर में एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सरेआम दो युवकों ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही एक युवती और उसकी सहेली ने रामपुर के दो युवकों पर कार में बंधक बनाकर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया कि दोनों ने जबरन शराब पिलाई। किसी तरह सहेली चलती कार से कूद गई। जिसके बाद आरोपित उसे भी छोड़कर भाग गए।

पुलिस ने युवतियों को सुरक्षित उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। घटनास्थल हल्द्वानी का होने से सूचना स्थानीय कोतवाली में दे दी है। हल्द्वानी कोतवाली में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के अनुसार 13 जनवरी की शाम रामपुर स्थित उनके घर के पड़ोसी दो युवक हल्द्वानी पहुंचे और उसे उसके भाई के साथ हादसा होने का झांसा दिया। घबराई युवती अपनी सहेली के साथ कार में बैठ गई। आरोप है कि कुछ दूरी तय करने के बाद युवकों ने कार रोककर दोनों को जबरन शराब पिलाई। विरोध करने पर मारपीट की गई और अश्लील हरकतें की गईं। आरोप है कि इसके बाद चलती कार में ही दोनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। सहेली किसी तरह चलती कार से कूद गई। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने और आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। कुछ दूर ले जाकर उसे भी कार से नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने हल्द्वानी में रह रहे भाई को फोन कर बुलाया।

Read more

Local News

Translate »