
भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुल 8 श्रद्धालु ट्रेन से कटे गए। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत पर ही हो गई। चुनार रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ। श्रद्धालु पटरी पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सभी ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है।
कार्तिक स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 9:30 बजे चोपन से एक पैसेंजर ट्रेन चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची। कार्तिक स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के कारण कई लोग प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी ओर ट्रैक से उतरने लगे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कालका एक्सप्रेस तेज रफ्तार में गुजरी। श्रद्धालु कुछ समझ पाते, इससे पहले ही ट्रेन कई लोगों को अपनी चपेट में लेती चली गई।
यात्रियों के शव और अंग ट्रैक पर बिखरे
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने या संभलने का मौका नहीं मिला। यात्रियों के शव और अंग ट्रैक पर बिखरे पड़े थे।
मृतकों के नाम की सूची
सविता (28) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया थाना राजगढ़
साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद
शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर
अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद
सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल, निवासी महुआरी थाना पड़री
कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव, निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र


